*तेजस्वी यादव के चट-फट और झट वाले बयान पर प्रशांत किशोर का तंज, बोले- तेजस्वी ने अपने जीवन में सबकुछ झट-पट ही पाया है, लालू के लड़के हैं, तो झट-पट कुर्सी पर बैठ गए और बिना झट-पट बिहार को समझे सुधारने की बात कर रहे हैं*
*मधुबनी:* बीते दिनों गांधी मैदान में
बीपीएसएसी शिक्षक नियुक्ति मामले में तेजस्वी यादव के बयान, यह चट-फट और झट वाली सरकार है, चट से फॉर्म भरिए, फट से परीक्षा दीजिए और झट से नौकरी लीजिए। इस बयान पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा कि जो विद्वान लोग हैं, जो अनुभवी लोग हैं वो आपको बताएंगे कि जब भी आप झट-पट और शॉर्ट कट करते हैं, तो आप जीवन में कुछ नहीं पाते हैं। लेकिन, तेजस्वी यादव जैसे लीडर्स से आप इससे ज्यादा क्या अपेक्षा कर सकते हैं। उन्होंने भी अपने जीवन में सब कुछ झट-पट ही पाया है। समाज के लिए कुछ किया नहीं है। अपनी कुछ योग्यता नहीं दिखाई है। उन्होंने किसी क्षेत्र में अपना पराक्रम, अपना पुरुषार्थ, अपनी योग्यता नहीं दिखाई है। लालू यादव के लड़के हैं, तो झट-पट कुर्सी पर बैठ गए और बिना झट-पट बिहार को समझे इसे सुधारने की बात कर रहे हैं। उनसे कोई पूछने वाला नहीं है कि मेरे भाई 15 साल आपके मां-बाबू जी यहां पर मुख्यमंत्री थे तब झट-पट आपने बिहार को क्यों नहीं सुधार दिया।
*डिफेक्टिव सरकार चला रहे तेजस्वी यादव बताएं कि स्वास्थ्य, पथ और ग्रामीण कार्य के क्षेत्र को झट-पट कब सुधारिएगा, नीतीश कुमार तो मुखौटा हैं: प्रशांत किशोर*
मधुबनी के बासोपट्टी में पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव आज एक सालों से उप मुख्यमंत्री हैं, आप डिफेक्टिव सरकार चला रहे हैं, नीतीश कुमार तो मुखौटा है। आप स्वास्थ्य मंत्री हैं, तो आप झट-पट यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था को कब सुधारिएगा। यहां आप पथ निर्माण मंत्री हैं, तो झट-पट यहां के रोड कब बनाई जाएगी। यहां के आप ग्रामीण कार्य मंत्री हैं, तो आप बिहार के गांव की बदहाली है, नाली-गलियों की दुर्दशा को झट-पट कब सुधारा है। अगर, वो बता दें तो मेरा और बिहार की जनता की ओर से उनको बहुत-बहुत शुक्रिया। पत्रकारों को अगर तेजस्वी यादव मिले तो आप उनसे भी झट-पट ये सवाल पूछ लीजिए कि कब यहां के लोगों को स्वास्थ्य सेवा नसीब होगी। कब यहां की सड़कों की दशा सुधरेगी। कब बिहार में गांव की दुर्दशा, नालियों की और गलियों की दुर्दशा को सुधारा जाएगा। तेजस्वी यादव आप जो तीन विभाग चला रहे हैं उसके बारे में बता दीजिए, बाकी की बातें बाद में कीजिएगा।
No comments:
Post a Comment