"पंडित अयाची" फ़िल्म का शुभ मुहूर्त कार्यक्रम सम्पन्न
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
25:11:2023
पंडौल : सरिसब-पाही में मिथिला के महान विभूति महामहोपाध्याय पंडित भवनाथ मिश्र प्रसिद्ध अयाची के डीह पर उनकी स्थापित प्रतिमा के समक्ष कोलकाता के महान रंगकर्मी एवं निर्देशक स्व० श्रीकान्त मंडल एवं उनकी जीवन संगिनी स्व० सगुनवती की स्मृति में स्मृति इंटरटेंमेंट ( कोलकाता ) के बैनर के अन्तर्गत शंभुनाथ मिश्र द्वारा लिखित एवं निर्देशित इस बैनर की प्रथम मैथिली फिल्म पंडित अयाची का शुभ मुहूर्त कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसका उद्घाटन डा० जगदीश मिश्र ( सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ) नवटोल, सरिसब - पाही के करकमलों द्वारा किया गया । इस अवसर पर प्रो० विद्यानंद झा,प्रो० अशर्फी कामति,उदय कुमार झा, मदन झा,डा० संजीव कुमार झा,रतिनाथ झा,कमलेश मंडल, रघुवीर साफी,पवन कुमार झा, दीपक कुमार झा,राधाकांत चौधरी और गांव के विशिष्ट गणमान्य लोग भी उपस्थित थे ।
सभी लोग मिथिला के इस महान विभूति पंडित अयाची जैसे गौरव पुरुष के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर बनने वाली इस मैथिली फिल्म से अतिशय उत्साहित और गौरवान्वित थे ।
आशा है कि इस तरह की ऐतिहासिक एवं पौराणिक कथा पर आधारित बनने वाली मैथिली फिल्म से आनेवाली नयी पीढ़ियों को एक नई चेतना और महान पूर्वजों के बारे में जानकारी मिलेगी ।
बरहाल मैथिली फिल्म पंडित अयाची के इस आयोजन में निर्देशक शम्भुनाथ मिश्र,निर्माता शिवनारायण मंडल, अनिल मिश्रा,कुमारी चंदना ( आकाशवाणी ) अभिषेक कर्ण, विपिन झा,संतोष कुमार झा, हरिवंश झा, ( बाल कलाकार ) आलोक रंजन और अन्य कलाकार कैमरा मैन रंजीत बासु उपस्थित थे ।
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व राम बहादुर चौधरी, सरिसब- पाही पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया द्वारा किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment