डीएम ने किया राज्यस्तरीय रग्बी खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 02:11:2023
मधुबनी जिला के पंडौल हाई स्कूल के मैदान में बिहार राज्यस्तरीय रग्बी खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम अरविंद कुमार वर्मा, डीडीसी विशाल राज, ज़िला खेल पदाधिकारी श्रीमती मयंक सिंह एवं रग्बी के राज्य सचिव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इस खेल प्रतियोगिता में बिहार के सभी ज़िले के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । उद्घाटन के बाद ज़िला खेल पदाधिकारी मयंक सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया और सभी अतिथियों को पर्यावरण संरक्षण के संदेश के रूप में पौधा दिया गया ।
उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में डीएम ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना से मैदान में उतरें । इस खेल में आक्रामकता तो दिखनी चाहिए किन्तु किसी को चोट न लगे, इसका भी ध्यान रखना चाहिए । त्रुटियां हर जगह होती हैं, किन्तु खिलाड़ी सभी परिस्थितियों में स्वयं को ढाल लेते हैं । संबोधन में उन्होंने सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए इस प्रतियोगिता में आने और भाग लेने के लिए धन्यवाद भी दिया । उद्घाटन के बाद छात्राओं द्वारा मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसका लुफ्त सभी दर्शकों ने उठाया । वरीय पदाधिकारियों के जाने के बाद आगत खिलाड़ी मैदान में पहले से व्याप्त कचड़े को चुनते हुए भी देखे गए, यद्यपि खेल भावना से भरे होने के कारण वे सभी उत्साह में थे । ज़िला खेल पदाधिकारी मयंक सिंह स्वयं हर ओर अपनी नज़र देती दिखी । कार्यक्रम में जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, आर.एन. कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आरती प्रसाद, बीडीओ डॉ. अभिजीत चौधरी, थानाध्यक्ष शंकर शरण दास सहित कई लोग उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment