Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 7 November 2023

सीएम कॉलेज की टीम ने जे.एन. कॉलेज के क्रिकेट टीम को 17 रनों से हराया

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

07:11:2023




ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अन्तर महाविद्यालय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन के पहले मैच में सी एम कॉलेज दरभंगा की टीम ने जे  एन कॉलेज मधुबनी की टीम को 17 रनों से हराया।दूसरे मैच में समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर की टीम ने एम एम टी एम दरभंगा की टीम को 10 विकेट से हराया।तीसरे मैच में एल एन जे कॉलेज झंझारपुर की टीम ने आर वी कॉलेज दलसिंहसराय की टीम को 106 रनों से हराया।

विश्वेश्वर सिंह जनता महाविद्यालय राजनगर के मैदान में चल रही इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन के खेले गए पहले मैच में सी एम कॉलेज दरभंगा की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 134 रन बनाया।फरदीन अहमद 76 रन, भाषवान 25 रन बनाया।

जे एन कॉलेज मधुबनी के गेंदवाज कुलदीप ,चंदू और हरि नारायण ने 1 - 1 विकेट लिया।

जबाब में बल्लेबाजी करते हुए जे एन कॉलेज मधुबनी की टीम 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 117 रन हीं बना सकी।नवीन 28 रन, नौशाद 23 रन और आयुष ने 15 रन बनाया।

सी एम कॉलेज दरभंगा टीम के गेंदवाज सचिन, राघव और हरि ओम ने 2 - 2 विकेट और आशिफ ने 1 विकेट लिया।

खेले गए दूसरे मैच में एम एम टी एम दरभंगा टीम के कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 70 रन बनाया कन्हैया 36 रन बनाया।समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर टीम के गेंदवाज आलोक और अफजल ने 2 - 2 विकेट, सुमन, सद्दाब और विकास ने 1 - 1 विकेट लिया।

जबाब में बल्लेबाजी करते हुए समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर की टीम 7 ओवर में बिना कोई विकेट खोये हुए 73 रन बनाकर मैच जीत लिया।आदर्श नाबाद 42 रन और रजनीश नाबाद 17 रन बनाया।

खेले गए तीसरे मैच में जनता कॉलेज झंझारपुर टीम के कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 199 रन बनाया।रोहित 66 रन, अंकित 70 रन और आशीष 22 रन बनाया।

दलसिंहसराय कॉलेज टीम के गेंदवाज प्रियांशु 2 विकेट, विकास, राजीव और सोहन ने 1 - 1 विकेट लिया।

जबाब में बल्लेबाजी करते हुए दलसिंहसराय कॉलेज की टीम 15 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 93 रन हीं बनाया।नीतीश 39 रन, राहुल 10 रन और तिलक 10 रन बनाया।

झंझारपुर कॉलेज के गेंदवाज प्रियांशु 2 विकेट, इंद्रदेव, समीर, राजीब, नन्दन और अंकित ने 1 - 1 विकेट लिया।

मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह, कालीचरण और अनिल कुमार, स्कोरर सुनील कुमार सहनी थे।

टूर्नामेंट कमिटी के सचिव प्रोफेसर डॉ आकाश कुमार ने बताया कि कल 8 नवम्बर वुद्धवार को पहला मैच वी आर वी कॉलेज समस्तीपुर वनाम के वी साइंस कॉलेज उचैठ, दूसरा मैच वी एस जे कॉलेज राजनगर वनाम वी एम कॉलेज बहेड़ी और तीसरा मैच आर के कॉलेज मधुबनी वनाम एल के वी डी कॉलेज ताजपुर के बीच खेला जायेगा।

मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर जीवाकांत झा, डॉ राम प्रवेश साह, प्रोफेसर विशाल कुमार, डॉ बिभा कुमारी, परिमल कुमार सिंह, संजय कुमार, सुजीत पासवान, कृष्णा नायक ,सिंटू सिंघानियां, डॉ मनोज झा सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।