वाहन सहित शराब को एसएसबी ने किया जब्त, तस्कर हुआ फरार
साभार : सुमित कुमार राउत
मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल मुख्यालय स्थित 48वीं वाहिनी जयनगर के भारत-नेपाल सीमा चौकी के हरलाखी प्रखंड के फुलहर क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक बडी कामयाबी मिली है। सशस्त्र सीमा बल के जवानों और स्थानीय पुलिस के साथ की गयी संयुक्त कार्रवाई में भारत-नेपाल सीमांकन स्तंभ संख्या-288 से डेढ़ किलोमीटर भारतीय क्षेत्र में स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ नेपाली शराब सौफी की 1700 बोतलों (300एमएल की प्रत्येक बोतल) को सीमा चौकी फुलहर के जवानों एवं स्थानीय पुलिस के द्वारा जब्त किया गया है। बरामद स्कॉर्पियो गाड़ी एवं जब्त किए नेपाली शराब सौफी को अग्रिम कार्रवाई हेतु हरलाखी थाने को सुपुर्द कर दिया गया है।
इस अभियान में सशस्त्र सीमा बल की तरफ से निरीक्षक, चन्द्रशेखर ठाकुर और छः अन्य कार्मिकों के साथ बिहार पुलिस के जवानों ने भाग लिया।
इस सम्बन्ध में संतोष कुमार निमोरिया कार्यवाहक कमांडेंट, 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल के जवान और जिला पुलिस लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार अभियान चलाये जाएंगे और सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा।
No comments:
Post a Comment