एसएसबी के द्वारा 28 दिवसीय मिथिला चित्रकला प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत
साभार : सुमित कुमार राउत
मधुबनी जिला के सीमावर्ती जयनगर स्थित एसएसबी 48वीं वाहिनी द्वारा 28 दिवसीय मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन सशस्त्र सीमा बल की 48वीं वाहिनी के कमांडेंट गोविंद कुमार भंडारी के निर्देशानुसार उप कमांडेंट संतोष कुमार निमोरिया ने किया। 48वीं वाहिनी द्वारा कमला बीओपी, बलडीहा के प्रांगण में मिथिला पेंटिंग के लिए 70 सीमावर्ती बेरोजगार युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण मिथिला सेवा समिति, मधुबनी के द्वारा दिया जायेगा, जिसमें मिथिला चित्रकला संस्थान के भी प्रशिक्षकों को बुलाया जायेगा। यह प्रशिक्षण अवधि 28 दिन का है एवं इस प्रशिक्षण को कमला बीओपी के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों को प्रशिक्षण दिया जायेगा, साथ ही प्रशिक्षण के बाद सार्टिफिकेट भी दिया जायेगा।
उद्घाटन कार्यक्रम में एसएसबी के उप कमांडेंट संतोष कुमार निमोरिया, एसआई दीपक कुमार सिंह,वीनेश सिंह,विकास दीवान,शारदा कम्प्यूटर के डायरेक्टर संतोष ,पेंटिग ट्रेनर संजीव कुमार समेत अन्य एसएसबी के अधिकारी,जवान उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment