दुर्गापूजा को लेकर जीआरपी और एसएसबी के श्वान दस्ता की टीम ने चलाया चेकिंग अभियान
साभार : सुमित कुमार राउत
मधुबनी जिला के जयनगर रेलवे स्टेशन पर दुर्गा पूजा को लेकर वरीय अधिकारियों के आदेश पर रेल थाना पुलिस एवं एसएसबी के श्वान दस्ता के सहयोग से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
रेल थानाध्यक्ष भरत यादव ने बताया कि पूजा को लेकर अधिकारियों के आदेश पर एसएसबी जवानों के सहयोग से श्वान दस्ता टीम की मदद से जयनगर रेलवे स्टेशन पर सभी आने-जाने वाले रेल यात्रियों के सामानों की तलाशी ली गई। उन्होंने बताया की राजकीय रेल थाना पुलिस और एसएसबी जवानों के द्वारा प्लेटफार्म संख्या एक से चार पर खड़ी सभी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इसी तरह प्लेटफार्म स्थित प्रतीक्षालय,लिफ्ट के समीप, स्टेशन के बाहरी भाग के अलावा नेपाली रेलवे स्टेशन तक जाने वाली फुट ओवरब्रिज सहित अन्य जगहों पर श्वान दस्ता टीम के सहयोग से चेकिंग अभियान चलाया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि रेल थाना पुलिस सीमावर्ती रेलवे स्टेशन पर निगरानी बनाए रखे है। दुर्गा पूजा को देखते हुए रेल पुलिस सादे लिबास में रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहरी भाग में असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए हुए है। सभी आने जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
No comments:
Post a Comment