रक्तवीरों को सम्मानित करना खुशी की बात
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : पंडौल प्रखण्ड के सरिसब-पाही स्थित अयाची नगर युवा संगठन के 12 रक्तवीरों ने संगठन के संस्थापक विक्की मण्डल के नेतृत्त्व में सदर अस्पताल के रक्त अधिकोष में रक्तदान का पुनीत काम किया । विदित हो कि अयाची नगर युवा संगठन विगत समय से रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कर रहा है । आज रक्तदान शिविर में रक्तवीरों को सम्मानित करने के महिला थाना, मधुबनी की थानाध्यक्ष विनीता कुमारी पहुँची । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में थानाध्यक्ष बोली कि दूसरों की जान बचाने के लिए रक्तदान करना अत्यन्त पुण्य का काम है । इससे दूसरों की ज़िंदगी बचाई जाती है । समाज के सभी युवाओं को अयाची नगर युवा संगठन के युवाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए । मुझे बहुत खुशी है कि इस अवसर पर मुझे रक्तवीरों को सम्मानित करने का अवसर मिला ।
इस विशेष मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. कुणाल, रंजीत दास एवं पुअनि वंदना कुमारी उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment