शराब कांड का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत में
साभार : सुमित कुमार राउत
मधुबनी जिले के भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित लदनियां थाना कांड संख्या-233/23 के नामजद अभियुक्त सियाशरण कामत को लदनियां पुलिस गुप्त सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया है।
जानकारी देते हुए लदनियां थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शराब धंधेबाज सियाशरण कामत खाजेडीह गांव का रहने वाला है, जो शराब का धंधा करता है। इस केस के आईओ एस आई मनोज कुमार पासवान ने शुक्रवार की रात छापेमारी कर आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने कहा कि गत माह 2 सितंबर 23 को छापेमारी में इनके घर के पीछे से चार लीटर चुलाई देशी शराब बरामद किया गया था। छापेमारी के समय आरोपी पुलिस को चकमा देकर चंपत हो गया था । पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।
No comments:
Post a Comment