Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 10 October 2023

बैंक लूट की कोशिश नाकाम : दो अपराधी गिरफ्तार

 बैंक लूट की कोशिश करते दो अपराधी गिरफ्तार


न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

10:10:2023



मधुबनी ज़िला के रहिका थानाक्षेत्र अंतर्गत कपिलेश्वर स्थान स्थित केनरा बैंक का दरवाजा ग्राहकों के लिए खुलते ही दो अपराधियों ने अंदर घुसकर बैंक मैनेजर पर पिस्टल तानकर लूटपाट करने की कोशिश की । एक अपराधी ने एक बैंककर्मी को गोली मार दिया । मौके पर अफरातफरी मच गई । इस घटना की जानकारी रहिका थाना को दी गई । सूचना पाते ही पुलिस सदल-बल मौके पर पहुँची और घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो अपराधियों को खदेड़कर धर दबोचा । वहीं तीसरा अपराधी फरार हो गया है जिसके लिए पुलिस छापेमारी कर रही है ।

घटनास्थल से दोनों अपराधियों के साथ 01 अपाचे बाइक, 02 मोबाइल, 01 बैग, 04 देशी पिस्टल, 01 देशी कट्टा एवं 15 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।