हत्या के आरोप में दो युवक गिरफ्तार
साभार : सुमित कुमार राउत
जनकपुर (नेपाल)
नेपाल के पिपरा गांव पालिका के हर्दिया गांव के 18 वर्षीय बसंत पासवान की हत्या के आरोप में दो भारतीय युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक मधुबनी जिले के जयनगर निवासी 19 वर्षीय दीपक मलिक तथा मधवापुर प्रखंड के बसबरिया गांव निवासी अमित मलिक हैं। दशहरा मेला सहोरवा में गले में सोने की चेन को लेकर दोनों ने मिलकर हत्या कर दी तथा बृहस्पतिवार को सहोरवा गांव के बगल के एक खेत में लाश को फेंक दिया था। महोत्तरी जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने प्रेस सम्मेलन में जानकारी दी है। हत्या में प्रयोग किया गया छुरा तथा खून लगा कपड़ा भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
No comments:
Post a Comment