पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार
साभार : सुमित कुमार राउत
मधुबनी जिले के रहिका थाना पुलिस ने न्यायालय द्वारा निर्गत अधिपत्र के आधार पर एक वारंटी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार वारंटी बसौली पंचायत के खपरपुरा गांव निवासी जीवछ यादव, पिता- बलदेव यादव के रूप में किया गया है।
विदित हो कि सात वर्ष पूर्व के मामले में गांव के ही रेणु देवी ने जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर गाली गलौज मारपीट करने को लेकर एक आवेदन देकर रहिका थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उसी मामले में अभियुक्त न्यायालय से फरार चल रहा था । रहिका थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राज किशोर कुमार ने बताया कि न्यायालय द्वारा निर्गत अधिपत्र के आधार पर न्यायालय से फरार चल रहे अभियुक्त जीवछ यादव को ग्राम बसौली खपरपुरा से समकालीन अभियान के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लेने हेतु व्यवहार न्यायालय मधुबनी भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment