जिला परिषद सदस्या अंजली कुमारी मंडल ने किया पड़बा बेलही में यात्री शेड का उद्घाटन
साभार : सुमित कुमार
मधुबनी जिला के जयनगर प्रखंड के पडबा बेलही पंचायत
के रमना गांव में यात्री शेड निर्माण का उद्घाटन जिला पार्षद सदस्या अंजली कुमारी,पड़वा बेलही पंचायत के मुखिया सन्तोष मंडल,उपमुखिया चंदन विराजी,पूर्व उपप्रमुख मिथिलेश पासवान, राम अधीन निराला, नीलेश सिंह,अजय पूर्वे,डॉ अवतार सिंह,अनिल सिंह,विनोद सिंह,सुकन सिंह,रामदेव महरा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस मौके पर आए हुए सभी अतिथियों का पाग, दुप्पटा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इसका निर्माण 15वीं वित्त आयोग योजना के राशि से किया गया।
इस मौके पर जिला परिषद क्षेत्र संख्या-16 की जिला पार्षद अंजली कुमारी ने बताई कि यात्री शेड बन जाने से
यहां आस पास के ग्रामीणों तथा आम नागरिक को धूप, वर्षा आदि से बचने के लिए तथा बैठने का लाभ मिलेगा।
पंचायत के मुखिया सन्तोष मंडल ने बताया कि पड़वा बेलही पंचायत में लोगों के ठहराव के लिए यहां यात्री शेड की आवश्यकता थी। इसके बन जाने से ग्रामीण यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment