अंधराठाढी गाँव में फरार अभियुक्त रंजीत भंडारी के पैतृक निवास पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई।
साभार : सुमित कुमार राउत
मधुबनी जिले के अंधराठाढी थाना क्षेत्र
के अंधराठाढी गाँव में फरार अभियुक्त रंजीत भंडारी के पैतृक निवास पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई। थाना कांड संख्या 119/21 के आरोपी विगत 2 वर्षों से फरार चल रहा है। दो वर्ष पूर्व अवैध कार्य करने के मामले में अंधराठाढी पुलिस कार्य रोकने पहुंची थी, तो अभियुक्त ने पुलिस दल पर हमला किया, जिसमें पुलिस जवान चोटिल हुआ था। कोर्ट के आदेश से थानाध्यक्ष अंधराठाढी जितेन्द्र कुमार साहनी के नेतृत्व में शुक्रवार को अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। घर के चौखट,किबाड़,खिड़की, बर्तन एवं अन्य सामान तोडकर थाना लाया गया। कुर्की जब्ती की कार्रवाई में पु अ नि अमर उरांव, आमोद कुमार सिंह, सत्यजय सिंह, लवली सिंह,स अ नि महेश सिंह, सशस्त्र बल किशुन मंडल सहित भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment