एचएम ने सीओ से प्राथमिक विद्यालय की जमीन का अतिक्रमण ग्रामीणों के द्वारा कर लिए जाने की शिकायत
साभार : सुमित कुमार राउत
मधुबनी जिले के लदनियां अंचल के कमतौलिया गांव में एनएच 227 किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय की जमीन का अतिक्रमण ग्रामीणों के द्वारा कर लिए जाने की शिकायत एचएम योगेन्द्र प्रसाद ने सीओ निशीथ नंदन से की है। आवेदन के अनुसार लोगों ने निजी उपयोग के लिए जमीन अतिक्रमित कर रखी है।
शिकायती पत्र में कहा गया है कि विद्यालय परिसर में आसपास के लोगों के कारण कचड़े का अंबार लगा हुआ है।
उन्होंने शिवकुमार सहनी, मखन लाल सहनी, प्रदीप सहनी, सम्पति लाल सहनी को आरोपित किया है। इन लोगों ने निजी हित में विद्यालय परिसर में गुमटी लगा दी है , जिससे विद्यालय परिसर के आवागमन में असुविधा होती है।
उन्होंने सीओ से स्कूली छात्रों के हित में विद्यालय परिसर से अतिक्रमण हटाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment