युवक का शव संदिग्ध हालत में बरामद : पुलिस जाँच जारी
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के वाट्सन स्कूल के परिसर में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की जानकारी लोगों ने नगर थाना को दिया। सूचना मिलते ही
नगर थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई । युवक का शव मिलने की जानकारी पूरे इलाके में तेजी से फैल गई, जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कोतवाली चौक निवासी अविनाश क़ुमार के रूप में की गई है।मृतक युवक के परिजनों का कहना है कि युवक कल शाम से ही मेला देखने को कह कर घर से निकला हुआ था, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं पहुंचा । वहीं सुबह आसपास के लोगों से जानकारी मिली कि एक युवक का शव वाट्सन स्कूल परिसर में संदिग्ध हालत में लोगों ने देखा है । इसके बाद परिजन भी वाटसन स्कूल परिसर में पहुंचे और मृतक की पहचान किया।आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल से शव को लेकर कोतवाली चौक पहुंचे और मधुबनी -पंडौल मुख़्य मार्ग को जाम कर दिया जिस कारण घंटों आवागमन ठप रहा।परिजनों एवं ग्रामीणों का कहना है कि हत्या के आरोपी को पुलिस जल्द गिरफ्तार करे । वहीं सड़क जाम की खबर मिलते ही जाम स्थल पर नगर निगम के मेयर अरुण राय पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया और युवक के शव को पुलिस के सुपुर्द किया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ
है । मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस घटना के संबंध में नगर थानाध्यक्ष राजा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और इस घटना में संलिप्त आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment