अनुमंडल प्रशासन के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन
साभार : सुमित कुमार राउत
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के तीसी नरसाम उत्तरी पंचायत के पंचायत भवन के परिसर में बुधवार को अनुमंडल प्रशासन द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम मनीषा कुमारी ने की और मंच संचालन बीडीओ मनोज कुमार ने किया।
इस मौके पर प्रखंड प्रशासन के द्वारा आगत अतिथियों को पाग,दोपटा एवं माला से सम्मानित किया गया ।
जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित आम जनता को संबोधित करते हुए एसडीएम मनीषा कुमारी ने कहा कि सरकार के निर्देश पर जन संवाद कार्यक्रम जनता के बीच में जाकर उनकी बातों एवं समस्या और सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में शत प्रतिशत लाभुक को मिले, इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करना है । जिन लोगों को सरकार की योजनाओं का सही लाभ एवं जानकारी नहीं मिल पा रही है, प्रशासन जागरूकता के माध्यम से सभी योजनाओं की जानकारी देने का कार्य कर रही है। हम इस कार्यक्रम के तहत आपकी समस्या का समाधान हर हाल में करेंगे। लोगों से सरकार की इन जनोपयोगी योजनाओं को धरातल पर पहुंचने में सहयोग की अपील की। उन्होंने जल जीवन हरियाली योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छता अभियान, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कौशल विकास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, कन्या विवाह योजना, बालिका प्रोत्साहन योजना, साइकिल योजना सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से चर्चा की एवं इसका लाभ लेने की अपील की।
इस मौके पर एसडीपीओ नेहा कुमारी ने शराबबंदी, बाल विवाह, दहेज प्रथा, सोशल मीडिया साइबर क्राइम एवं अपराधियों पर काबू पाने में सभी से सहयोग की अपील की। डीएसएलआर राजू कुमार ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ सबको मिले, इसीलिए संवाद कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनुमंडल और प्रखंड में योजनाओं में कोई भी शिकायत और सुझाव देने की अपील किया, साथ ही अपने-अपने घरों के छत पर जल संग्रहण और नीचे में सोख्ता बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में कहा गया कि समाज सुधार अभियानों के द्वारा सामाजिक स्तर पर भी बहुत परिवर्तन आया है। लड़कियाँ शिक्षा के क्षेत्र में काफी बढ़ी हैं । शराबबंदी बाल विवाह एवं दहेज प्रथा पर रोक महिलाओं की आरक्षण से महिला अब सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभा रही है। लिंग भेद में कमी आई है। भ्रूण हत्या पर रोक लगी है। सरकार की सभी योजनाएं जीवन जीने का अच्छा अवसर प्रदान किया है।
इस मौके पर सीओ नवीन कुमार निशांत, बीपीआरओ चंद्रदेव प्रसाद, बीईओ विमला कुमारी और महेश पासवान, सीडीपीओ सुशीला कुमारी, बीएओ गोपाल पाठक, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सुधांशु शेखर, जेई चितरंजन कुमार, पंकज कुमार, सीएचसी प्रभारी डाॅ. मेराज अकरम, प्रखंड समन्वयक प्रकाश कुमार, थानाध्यक्ष प्रहलाद शर्मा, मुखिया वशिष्ठ नारायण झा, अनीता देवी, मोहम्मद अमजद, परवेज, राजू सहित सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment