Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, 11 October 2023

डीएम ने बालिकाओं की साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी

 अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित



रिपोर्ट : उदय कुमार झा

11:10:2023







मधुबनी : अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार द्वारा द्विदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । मधुबनी में इसकी शुरुआत जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा,  पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार एवं डीपीओ आईसीडीएस विनीता कुमारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर लड़कियों की साइकिल रैली को रवाना कर हुई । यह रैली वाट्सन स्कूल के मैदान से निकलकर कोतवाली चौक तक जाकर वापस हुई । इस रैली में वाट्सन स्कूल एवं शिवगंगा बालिका विद्यालय की 50 छात्राएँ शामिल थी । रैली को विदा करने के बाद डीएम ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । बेटियों का सर्वांगीण विकास कैसे हो, उनकी शिक्षा-दीक्षा अच्छी तरह से हो ; इस सम्बन्ध में समाज में जागरूकता फैलाने के लिए इस साइकिल रैली का आयोजन किया गया है । 

इस समारोह में बेटी जन्मोत्सव, कॉफ़ी पर संवाद, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं ।  यह पूरा कार्यक्रम आईसीडीएस की डीपीओ विनीता कुमारी के निर्देशन में आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला हेल्पलाइन की जिला काउंसिलर वीणा चौधरी की महती भूमिका दिखी । महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी, अंजलि कुमारी, शिवराम कुमार, यूनिसेफ उड़ान प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक अशोक मोहिते, प्रमोद कुमार झा, अमरनाथ राय, सीडीपीओ सारिका कुमारी, शोभा रानी एवं सुधा कुमारी की उपस्थिति में करीब 200 छात्राएँ वाट्सन स्कूल के सभागार में इस कार्यक्रम में भाग ले रही थी ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।