Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, 4 October 2023

माले एवं खेग्रामस का मधवापुर में धरना-प्रदर्शन

 भाकपा-माले एवं खेग्रामस के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर नौ सूत्री मांगों को लेकर हुआ धरना-प्रदर्शन


मधवापुर :04:10:2023





भाकपा-माले एवं खेग्रामस के संयुक्त तत्वावधान में मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर नौ सूत्री मांगों को लेकर विशाल धरना का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख मांगें हैं -  बलबा महंत द्वारा किये गये झूठे आरोप का मुकदमा मधवापुर थाना कांड संख्या-99/23 में गिरफ्तार दलितों को रिहा कराया जाए। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार बलवा महंत और ईट भठ्ठा मालिक पर कानूनी कार्रवाई किया जाए। अभियान बसेरा-2 के तहत गांव गांव में भूमिहीनों का सर्वे कर उसे पांच डिसमिल बास भूमि की गारंटी किया जाय साथ ही जो जहां बसे है, उसे बासगीत पर्चा दिया जाए। मनरेगा के तहत साल में दो सौ दिन रोजगार एवं 600/-रुपए दैनिक मजदूरी दिया जाय.वृद्धा पेंशन 3000/-रुपए मासिक करने व गरीबों को दो सौ यूनिट फ्री बिजली महीना में देने का मांग किया गया।

धरना प्रदर्शन स्थल पर ही कामेश्वर राम की अध्यक्षता में एक सभा किया गया। सभा को भाकपा-माले जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण,खेत मजदूर सभा खेग्रामस के जिला अध्यक्ष उत्तिम पासवान, भाकपा-माले जिला स्थायी समिति सदस्य श्याम पंडित, राम अशीष राम, श्रवण राम,घूरण मंडल, सुशील पासवान, लखींद्र सदाय ने संबोधित किया, जबकि सैकड़ों की संख्या में माले कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।