9 वीं पास लड़का इंजीनियर से बेहतर बनाता है घर का डिजाइन : लड़के के हौसला देखकर काफी प्रशंसा कर रहे ग्रामीण
साभार : सुमित कुमार राउत
मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के बुंदेलखंड गांव के रमोद कुमार कार्टून से घर और मंदिर का डिजाइन कर देता है।फिर इस डिजाइन से हजारों रुपए की कमाई भी कर लेते है।जानकारी के अनुसार, लडका राजमिस्त्री का काम करता है। रमोद कुमार घर की पारिवारिक स्थिति की वजह से 9 वीं तक की पढ़ाई कर पाया है। रमोद कुमार ने बताया कि वे दिन में राजमिस्त्री का काम और रात में इस तरह से घर एवं अन्य तरह के डिजाइन को तैयार करते हैं ।उन्होंने बताया कि एक हनुमान मंदिर का डिजाइन तैयार किए थे। उसी तर्ज पर मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment