पांच सूत्री मांगों को लेकर सेविका- सहायिकाओं का धरना प्रदर्शन
साभार : सुमित कुमार राउत
बाल विकास परियोजना कार्यालय समक्ष मंगलवार को सेविका- सहायिकाओं ने मधुबनी जिले के बिस्फी में पांच सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल एवं अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की, जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष अंजनी कुमारी ने की। यह कार्यक्रम मनोरमा देवी के नेतृत्त्व में हुई। इस मौके पर मनोरमा देवी बोली कि सरकार के द्वारा हम लोगों के साथ भेद भाव की जा रही है। हम लोगों को बार-बार आश्वासन मिलने के बाद भी सरकार के द्वारा अब तक कोई मानदेय राशि नही दिया गया, जबकि हम लोगों की मांग है सरकार ₹25000 मानदेय दे। वही सरकारी कर्मियों का अबतक केवल मानदेय पर ही हम लोग कार्य कर रहें है। सरकार के द्वारा हम लोगो के मांग को अनसुनी की जा रही है। सरकार सबसे पहले हम लोगों को सरकारी कर्मी का दर्जा दे।
इस अवसर पर मीना झा सहित सैकड़ों की संख्या में सेविका- सहायिकाओं ने प्रदर्शन किया।
No comments:
Post a Comment