अज्ञात अपराधियों ने 40 वर्षीय युवक को मारी गोली, जख्मी युवक डीएमसीएच रेफर
साभार : सुमित कुमार राउत
मधुबनी जिले के मधेपुर थानाक्षेत्र के सिकरिया गांव के सिंधिया ईंट भट्ठा के समीप मंगलवार को अपाचे बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने एक 40 वर्षीय युवक को गोली मार दिया। घटना दिन के लगभग ढाई बजे की बताई गई है। गोली मारने के बाद तीनों अपराधी एक ही बाइक से भाग गए। अपराधी की गोली से जख्मी युवक मधेपुर थाना क्षेत्र के सुंदर बिराजित गांव निवासी विनोद कुमार यादव बताया गया है। जख्मी युवक को लोगों ने मधेपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर तैनात अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर ने जख्मी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर चिकित्सा के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि जख्मी को एक गोली लगी है ।
मिली जानकारी के अनुसार विनोद कुमार यादव बाइक से मधेपुर आ रहा था, इसी दौरान एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उसे पीछे से गोली मारकर भाग गया।
इधर घटना की सूचना पाते ही मधेपुर के थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव, एसआई फहीम खां, एसआई शंभु कुमार, एसआई मुरली पासवान सहित अन्य पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गए। सूचना पर झंझारपुर के डीएसपी भी मधेपुर घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
No comments:
Post a Comment