Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 9 September 2023

SSB द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित

 एसएसबी ने लगाया स्वास्थ्य शिविर, कई स्थानीय बने लाभुक



न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


मधुबनी जिले के जयनगर मुख्यालय अवस्थित 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के कार्यक्षेत्र की बाह्य  सीमा चौकी हरने के उत्क्रमित मध्य विद्यालय एवं काली मंदिर हरने के प्रांगण में गोविंद सिंह भण्डारी, कमांडेंट के निर्देशानुसार डॉ. दिनेश कुमार, उप कमांडेंट/चिकित्सा एवं वाहिनी के चिकित्सा कर्मियों के द्वारा नि:शुल्क ओपीडी लगाई गई। इस  नि:शुल्क ओपीडी शिविर में हरने के आसपास के गावों के नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियाँ दी गयी तथा उनका इलाज, आवश्यक औषधियों का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 81  स्थानीय नागरिक लाभान्वित हुए, जिसमें पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैँ।

इस मौके पर डॉ. दिनेश कुमार, उप कमांडेंट/चिकित्सा द्वारा उपस्थित सीमावर्ती नागरिकों को स्वास्थ्य, साफ-सफाई औऱ खान-पान पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया तथा समय समय पर शारीरिक व्यायाम करते रहने का सुझाव दिया।

बता दें कि सशस्त्र सीमा बल अनवरत रूप से जन कल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता के हित के लिए सदैव सक्रिय रहती है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।