एसएसबी ने लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के जयनगर मुख्यालय स्थित 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के समवाय पिपरौन कार्यक्षेत्र की बाह्य सीमा चौकी डिगियाटोल के वार्ड संख्या-1 एवं वार्ड संख्या-2 में गोविंद सिंह भण्डारी, कमांडेंट के निर्देशानुसार डॉ. दिनेश कुमार, उप कमांडेंट/चिकित्सा एवं वाहिनी के चिकित्सा कर्मियों के द्वारा नि:शुल्क ओपीडी लगाई गई। इस नि:शुल्क ओपीडी शिविर में डिगिया टोल वार्ड संख्या-1 एवं वार्ड संख्या-2 के नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियाँ दी गयी तथा इलाज, आवश्यक औषधियों का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में कई स्थानीय नागरिक लाभान्वित हुए, जिसमें पुरुष, महिलाये एवं बच्चे शामिल हैं।
इस चिकित्सा शिविर मे डॉ. दिनेश कुमार, उप कमांडेंट/चिकित्सा द्वारा उपस्थित सीमावर्ती नागरिकों को स्वास्थ्य, साफ-सफाई औऱ खान-पान पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया तथा समय समय पर शारीरिक व्यायाम करते रहने का सुझाव दिया।
सशस्त्र सीमा बल अनवरत रूप से जन कल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता के हित के लिए सदैव सक्रिय रहती है।
No comments:
Post a Comment