प्रशासनिक पद का दुरुपयोग करने वाले जयनगर थाना के एसआई शुभम कुमार पर करें कार्रवाई :- कुमार राणा प्रताप सिंह, सीपीएम सचिव, जयनगर
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के जयनगर कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर स्टेशन रोड में हर साल पूजा अर्चना किया जाता रहा है। वैसे इस साल भी पूजा अर्चना के दौरान आये श्रद्धालुओं को जयनगर पुलिस के एसआई शुभम कुमार ने पूजा पंडाल के मुख्य द्वार पर गश्ती गाड़ी से रौंद डाला, जिसमें महिला सहित कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं, जो वायरल वीडियो से स्प्ष्ट होता है।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) लोकल कमिटी सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह उक्त घटना की कड़ी निंदा करते हुए थाना अध्यक्ष जयनगर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयनगर एवं जिला पुलिस पदाधिकारी मधुबनी से उक्त घटना पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग किया है, साथ ही उक्त घटना में घायल सभी का उत्तम इलाज की व्यवस्था करने की मांग पुलिस पदाधिकारी से करते हुए कहा है कि वैसे पुलिस के विरुद्ध ठोस विभागीय कार्रवाई हो, नहीं तो पार्टी बाध्य होकर आप के विरुद्ध संघर्ष तेज करने की चेतावनी देता है।
No comments:
Post a Comment