परीक्षा की सुरक्षा पर लगे एनसीसी कैडेट्स के साथ मारपीट मामले में दो युवक गिरफ्तार
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिला के जयनगर के डी.बी. काॅलेज में आंतरिक परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था में लगे एनसीसी कैडेट्स के साथ मारपीट मामले में जयनगर थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। डी.बी. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. नंद कुमार के बयान पर जयनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस इस मामले पर जयनगर बस्ती पंचायत के ब्राह्मण टोल के निवासी विवेक कुमार चौधरी एवं फरदाही के निवासी कृष्णा यादव को गिरफ्तार किया है। उपरोक्त दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है।
विदित हो कि काॅलेज में बी.ए. पार्ट वन की परीक्षा को लेकर विधि-व्यवस्था को लेकर काॅलेज प्रशासन के द्वारा स्थानीय प्रशासन को पत्राचार के माध्यम से सुरक्षा बल की मांग की गई थी, लेकिन प्रशासन के द्वारा आवेदन के आलोक में कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर काॅलेज में शांति व्यवस्था बनाने के लिए काॅलेज प्रशासन के द्वारा एनसीसी कैडेट्स को लगाया गया था। बीते बुधवार को स्थानीय कुछ असामाजिक तत्त्वों ने काॅलेज में प्रवेश कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
No comments:
Post a Comment