"गुड टच-बैड टच" पर भाषण प्रतियोगिता में साक्षी कुमारी को मिला प्रथम पुरस्कार
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी के नगर भवन में आयोजित कला एवं संस्कृति एवं युवा विभाग निदेशालय पटना तथा मधुबनी जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में स्नातक की छात्रा मधुबनी शहर निवासी वार्ड नंबर-12 आर.के. काॅलेज रोड निवासी सुनील प्रसाद की पुत्री साक्षी कुमारी के द्वारा प्रतियोगिता में "गुड टच-बैड टच" पर भाषण देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिन्हें डीडीसी विशाल राज के द्वारा प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में साक्षी कुमारी द्वारा भाषण में बेहतर प्रदर्शन करने पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा अंतर जिला स्तरीय टीम के लिए चयनित किया है। साक्षी कुमारी की माता शिक्षिका अल्पना कुमारी
पिता सुनील प्रसाद ने साक्षी कुमारी के चयन पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि युवा विभाग के द्वारा स्थानीय स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम की प्रस्तुति से स्थानीय युवाओं के अंदर छिपी प्रतिभा को प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। साक्षी कुमारी बताई कि ग्रामीण स्तर पर भी ऐसी कार्यक्रम का आयोजन किया जाना चाहिए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में युवा पीढ़ी को इस कार्यक्रम का लाभ मिल सके।
No comments:
Post a Comment