कमलापुरी वैश्य समाज की बैठक : नई कमेटी का गठन : कई बिंदुओं पर चर्चा
साभार : सुमित कुमार राउत
मधुबनी जिला के जयनगर के दुर्गा आवास में कमलापुरी वैश्य मधुबनी जिला के संगठन की सार्वजनिक बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता रघुवीर प्रसाद गुप्ता ने की ।बैठक में समाज को संगठित करने के लिए विचार-विमर्श किए गए। इस मौके पर रघुवीर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियां दूर कर गरीब के उत्थान के लिए हर लोगों को आगे आने की जरूरत है। शिक्षा और गांव के विकास के लिए तत्पर रहें। उपस्थित लोगों द्वारा समाज को आगे बढ़ाने के लिए उनकी व्यक्तिगत राय ली गई। साथ ही संगठन को पुनर्गठन पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।इसके आधार पर संरक्षक रघुवीर प्रसाद गुप्ता, सत्यनारायण प्रसाद गुप्ता, शेखर प्रसाद गुप्ता, ललन प्रसाद गुप्ता, प्रमोद प्रसाद गुप्ता, जगदीश प्रसाद गुप्ता,अशोक कुमार गुप्ता को बनाया गया।वहीं अध्यक्ष के रूप में
तुलसी प्रसाद गुप्ता, महामंत्री आजाद प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजय प्रसाद गुप्ता, सचिव भरत प्रसाद गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी सुजीत प्रसाद गुप्ता को बनाया गया।साथ ही उपाध्यक्ष के रूप में उमगाँव के लाल बिहारी प्रसाद गुप्ता, राजनगर के मौसम प्रसाद गुप्ता, लौकही के सुरेन्द गुप्ता, बासोपट्टी के देवेंद्र प्रसाद गुप्ता, मधवापुर के शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता, बेनीपट्टी के विनोद कुमार गुप्ता को बनाया गया है।बैठक में कमलापुरी समाज के लोग उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment