न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
07.09.2023
दिनांक-06.09.2023 को मधुबनी पुलिस(राजनगर थाना) को सूचना प्राप्त हुई कि 01 व्यक्ति रामपट्टी दुर्गा स्थान के समीप चाय दुकान के पास हथियार के साथ खड़ा है। प्राप्त गुप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु पुलिस जब उक्त स्थल पर पहुँची तो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस बल द्वारा पीछाकर 01 व्यक्ति को पकड़ा गया। विधिवत तलाशी लेने पर उसके पास से 01 देशी कट्टा एवं 01 जिंदा गोली बरामद हुआ तथा उक्त व्यक्ति की पहचान मनीष यादव, पिता-दयाराम यादव, साकिन-महिनाथपुर, थाना-राजनगर, जिला-मधुबनी के रूप में हुई। इस संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। विवरणी निम्नप्रकार है :-
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम/पता एवं आपराधिक इतिहास
01 मनीष यादव, पिता-दयाराम यादव, साकिन-महिनाथपुर, थाना-राजनगर, जिला-मधुबनी
आपराधिक इतिहास
1. राजनगर थाना कांड संख्या-244/23, दिनांक-06.09.23, धारा-25(1-बी)ए/26 आम्र्स एक्ट।
2. राजनगर थाना कांड संख्या-79/18, दिनांक-25.03.2018, धारा-143/302/120(बी)/504/201 भा0द0वि0 एवं 3(2)(भी)(भी0ए0) एस0एसी0/एस0टी0 एक्ट
बरामदगी
01. देशी कट्टा-01
02. जिंदा गोली-01
No comments:
Post a Comment