अखिल भारतीय यादव महासभा के कार्यकारिणी सदस्यों की हुई बैठक
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड के विद्यापति स्मारक भवन के परिसर में शनिवार को अखिल भारतीय यादव महासभा प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित हुआ। बैठक की अध्यक्षता शिवेश्वर प्रसाद सिंह यादव ने की । बैठक में यादवों की एकता पर जोर दी गई।
इस मौके पर शिवेश्वर प्रसाद सिंह यादव ने बताया कि यादवों की आर्थिक शैक्षणिक तथा बौद्धिक स्थिति की मजबूती लाने की आवश्यकता है।
बिस्फी प्रखंड में 11 कार्यकारिणी गठन एवं अध्यक्ष का मनोनयन किया गया। उन्होंने बताया गया कि 24 सितंबर को पटना के 100वीं शताब्दी समारोह पटना इस्कॉन भवन, बुद्धमार्ग में बिहार स्तर पर की जाएगी, जिसमें बिहार के कई मंत्री एवं संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव सुनील कुमार यादव ने कहा कि
यादव का इतिहास कमजोर नहीं रहा है। यादव पूरे विश्व में परचम लहराने का कार्य करते रहे हैं और अन्य लोग हमें आपस में फोड़कर राजनीति में उलझा कर हमें उपयोग कर अपना राजनीतिक उल्लू सीधा करते हैं और यादवों का समय आता है, तो यादवों को दरकिनार कर दिया जाता है।
इस मौके पर शिवेश्वर प्रसाद सिंह यादव, शिक्षाविद शिव शंकर राय, अर्जुन प्रसाद यादव, अजित सिंह यादव, नागेश्वर कुँवर सिंह, श्रीकान्त यादव, विनोद यादव, गोपाल यादव सहित अन्य कई यादव समाज के लोग उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment