महिला आरक्षण बिल पेश होने पर जिप सदस्य अंजली कुमारी ने प्रधानमंत्री को दी शुभकामना
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
लोकसभा में महिला आरक्षण अधिनियम प्रस्तुत किये जाने पर जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी
ने प्रधानमंत्री को बहुत बहुत बधाई दी।उन्होंने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम के माध्यम से हमारा लोकतंत्र और मजबूत होगा। यह विधेयक लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं की भागीदारी का विस्तार करने का एक ऐतिहासिक फैसला होने वाला है। अब लगता है महिला आरक्षण बिल पास हो जाएगी। इस बिल के पास होने से एक सामान्य परिवार की महिला भी संसद के सीढी तक चढ़ पाएगी। देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का कार्य करेगी। वह बोली कि मोदी है, तो सब कुछ मुमकिन है। महिला आरक्षण बिल पर केंद्रीय कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी।
चिर प्रतीक्षित फैसले का स्वागत करते हुए देश की समस्त माताओं, बहनों और बेटियों को "नारी शक्ति वंदन अधिनियम" की बहुत-बहुत बधाई दी गई। उन्होंने बताई की मुझे उम्मीद हैं की दोनों सदनों मे पास होकर जल्द ही कानून का रूप ले इस ऐतिहासिक कार्य के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा सरकार को देश की सभी महिलाओं क़ी ओर से हार्दिक बधाई।
No comments:
Post a Comment