नाबालिग की हुई फंदे से लटक कर मौत : यूडी केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र के गिदवास पंचायत के कविलासा गांव में गुरुवार को एक नाबालिग लड़की के द्वारा पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर
आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। मॄतक के भाई के बयान पर यूडी केश दर्ज कर लिया गया है।
इस बाबत स्थानीय थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के अनुसार कविलासा गांव में आम के पेड़ से एक नाबालिग लड़की द्वारा फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर लेने की सूचना पर एसआई कार्तिक कुमार एवं एएसआई मनोज कुमार को दलबल के साथ घटनास्थल पर भेजा गया, जो गहन छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। मॄतक की पहचान 16वर्षीय अनार कुमारी के रूप में की गई है, जो इसी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के मरार गांव निवासी सोनम सदाय की पुत्री है, जो अपने परिजन के घर आयी थी। वह मंद बुद्धि की थी।
थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment