राणी सती दादी पूजन ज्योति जागरण महोत्सव आयोजित
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
भाद्रपद अमावस्या के अवसर पर मधुबनी जिले के जयनगर शहर के मेन रोड स्थित श्री सत्यनारायण भगवान मंदिर के प्रांगण में नारायणी सेवा मंडल के संयोजकत्व में तृतीय श्री दादी भादो महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर एवं पूरे परिसर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया। दादी राणी सती का भव्य दरबार श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित कर रहा था। नारायणी सेवा मंडल के सदस्यों द्वारा विधिवत पूजन कर दादी सती की ज्योति ले भजन-कीर्तन के माध्यम से गुणगान किया।
मौके पर स्थानीय गायक मयंक एवं सोनू के दादी सती के गाए भजनों की गंगा में श्रोतागण डुबकी लगाते रहे।सारा वातावरण दादीमय हो गया।
इस कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। सारा मंदिर परिसर दादी राणीसती के जयकारे से गुंजायमान हो रहा था।
मौके पर नारायणी सेवा मंडल की तारा देवी डोकानियां, सुशीला सरावगी, अनु अग्रवाल, स्वीटी मोर, किरण बैरोलिया, सोनी घिडिया, मंजू सुरेका, अनिता डोकानियां, सरिता सर्राफ, सुनीता बैरोलिया समेत अन्य उपस्थित थे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संजू डोकानियां, कमल अग्रवाल, रौशन बैरोलिया, उमंग घिड़िया, दीपक सुरेका, रोहित उर्फ चन्दू मोर एवं अन्य सदस्यों ने अपना अहम योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment