कान्हा जन्मोत्सव की धूम सज गई है नगर और गांव
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
लल्ला के स्वागत के लिए कान्हा की नगरी सज गई है। मथुरा हो या मधुबनी सभी जगह जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए मंदिरों, मंडपो में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। मधुबनी जिले में भाड़ी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल को तैनात किया गया है। जिले में जगह-जगह कान्हा जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। कई भक्त उपवास रखकर देर रात पूजा पाठ में शामिल हुए। पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है। चारों तरफ़ राधे कृष्ण की भजन, गीतों से भक्ति मय माहौल में श्रद्धालु आनंद ले रहे हैं। कृष्ण जी को नंदकिशोर, बालगोपाल, केशव, श्याम, बासुदेव, कन्हैया आदि अनेक नामों से पूजा जाता है। भगवान् श्री कृष्ण विष्णु जी के आठवें अवतार है और यह सनातन धर्म के लोगों के लिए पूजनीय है। प्रशासन एवं आयोजकों की ओर से सुरक्षा एवं यातायात बाधित न हो, इसका पूरा ख्याल रखा गया है। पूजा मंडपों में सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है, कई जगहों पर मेले का आयोजन किया गया है।
No comments:
Post a Comment