Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 23 September 2023

मधुबनी ज़िला क्रिकेट लीग का प्रोग्राम जारी

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


मधुबनी जिला क्रिकेट लीग 2023-24 प्रतियोगिता का प्रोग्राम जारी कर दिया गया है।

-- लीग प्रतियोगिता में कुल 11 टीम भाग लेगी।

-- पुल ए में 6 टीम एवं पुल बी में 5 टीम रखा गया है।

-- पुल ए का मैच


26 नवम्बर से एवं पुल बी का मैच 28 नवम्बर से शुरू होगा।

-- सभी मैच 50-50 ओवर्स का होगा।

--  लीग का पहला सेमीफाईनल मैच 25 दिसम्बर को एवं दूसरा सेमीफाईनल मैच 26 दिसम्बर को खेला जायेगा।

-- लीग का फाईनल मैच 29 दिसम्बर को खेला जायेगा

मधुबनी --

मधुबनी जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का प्रोग्राम जारी कर दिया गया है।

इसकी जानकारी देते हुए मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के संयोजक कालीचरण व टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के तत्वावधान में मधुबनी जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2023- 24 का प्रोग्राम जारी कर दिया गया है।

जिले के 11 रजिस्टर्ड टीमों को दो पुलों में बाँटा गया है।

पुल  ' ए ' में -

 1.टाऊन क्रिकेट क्लब मधुबनी,2. डायमण्ड रेड क्रिकेट क्लब पंडौल

3. झंझारपुर क्रिकेट क्लब झंझारपुर

4.सदभावना क्रिकेट क्लब सागरपुर

5. श्री राम एकेडमी मधुबनी

6. नन्हें क्रिकेट एकेडमी मधुबनी

पुल  'बी '  में -

 1. टाऊन क्रिकेट क्लब रेड मधुबनी

2. फ्रैंड्स क्रिकेट क्लब ऊमगांव 

3.हेमचन्द्र स्पोर्टिंग क्लब कोठिया

4. नारायणपट्टी क्रिकेट क्लब नारायणपट्टी 

5. टाऊन क्रिकेट एकेडमी मधुबनी

 पुल ' ए '  का मैच 26 नवम्बर से एवं पुल ' बी '  का मैच 28 नवम्बर से खेला जाएगा।

लीग मैच का पहला सेमीफाईनल 25 दिसम्बर को एवं दूसरा सेमीफाईनल 26 दिसम्बर को खेला जाएगा जबकि फाईनल मैच 29 दिसम्बर को खेला जाएगा।

सभी मैच 50 - 50 ओवर्स का होगा।

खिलाड़ियों को सुबह 8 बजे मैदान पर रिपोर्ट करना है।

मैच सुबह 8.45 बजे शुरू होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।