जयनगर प्रखंड के देवधा में 1003 पीस जैस्मिन तेल, 1650 खाली बोतल एवं 23 हजार 2 सौ नकली टैम्पर बरामद
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मैरिको इंडिया लिमिटेड कंपनी ने अपने उत्पाद के स्टीकर लगाकर नकली तेल बेचने की सूचना पर कंपनी के प्रमुख जांचकर्ता रंजीत कुमार ने मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के देवधा थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के देवधा गांव के एक दुकान में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में कंपनी के नाम का नकली तेल व स्टीकर बरामद किया।
कंपनी के प्रमुख जांचकर्ता अधिकारी रंजीत कुमार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, जिसमें उन्होंने कहा कि मैरिको इंडिया लिमिटेड कंपनी का नकली और फर्जी जैस्मिन तेल बना कर बेचा जा रहा है। कंपनी के जांचकर्ता के निशानदेही पर पुलिस के सहयोग से देवधा गांव के संजय दास के यहां छापेमारी कर एक हजार तीन पीस जैस्मिन तेल, 1650 खाली बोतल एवं तैइस हजार दो सौ नकली टैम्पर बरामद किया गया। इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन ने बताया कि इस मामले थाना कांड संख्या-91/2023 दर्ज कर ट्रेड मार्क अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment