1देशी कट्टा और 2 गोलियों के साथ अपराधी गिरफ्तार
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
दिनांक -26.09.2023 को मधुबनी पुलिस(नरहिया ओ0पी0) को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम-लक्ष्मिनियाॅ में 01 अपराधी हथियार के साथ आया हुआ है।
प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए 01 व्यक्ति को 01 देशी कट्टा एवं 02 जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। विवरणी निम्नप्रकार है :-
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम और पता
01. नीतीश कुमार मंडल, पे0 रामदेव मंडल, साकिन लक्ष्मिनियाॅ, थाना-नरहिया ओ0पी0, जिला-मधुबनी।
बरामदगी
01. देशी कट्टा-01
02. जिंदा गोली-02
No comments:
Post a Comment