न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
दिनांक-07.09.2023
दिनांक 15.08.2023 को मधुबनी जिला के मधेपुर थाना अन्तर्गत लक्ष्मीपुर चौक स्थित दुकान में अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा सेंधमारी कर 80000/- रूपया नगद एवं 10 मोबाईल चोरी कर लिया गया था, जिस संदर्भ में मधेपुर थाना कांड संख्या-205/23 दिनांक-15.08.2023 धारा-461/379 भा0द0वि0 दर्ज किया गया था। दिनांक-06.09.2023 को मधुबनी पुलिस (मधेपुर थाना) द्वारा कांड का सफल उद्भेदन करते हुए ग्राम
महपतिया से कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त मो0 कुरबान पे0-मो0 साविर साकिन-लोहना वार्ड नं0-10, थाना-सौर बाजार जिला-सहरसा को चोरी का चाँदी एवं सोने का जेवरात तथा टुकडा, 1,42,500/- रूपया एवं 05 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता
01.मो0 कुरबान पे0-मो0 साबिर साकिन-लोहना वार्ड नं0-10, थाना-सौर बाजार, जिला-सहरसा
आपराधिक इतिहासः-
01.मधेपुरा जिला थाना कांड संख्या-865/23 धारा-379/461 भा0द0वि0।
02. मधेपुरा जिला थाना कांड संख्या-866/23 धारा-379/461 भा0द0वि0।
03.मधेपुरा जिला थाना कांड संख्या-966/21 धारा-379/461 भा0द0वि0।
04.मधेपुरा जिला थाना कांड संख्या-205/23 धारा-379/461 भा0द0वि0।
बरामद सामानों की विवरणीः-
चाँदी जैसा सिक्का 09 पीस, चाँदी जैसा सुपारी 05 पीस, चाॅदी जैसा पान पत्त्ता 03 पीस, चाॅदी जैसा छोटी गाय 01 एवं मझला गाय 01, चाॅदी जैसी छोटी मछली 01, चाॅदी जैसा छोटा कटोरा टुटा हुआ 01 पीस, रूद्राक्ष 01 पीस, चाभी रिंग 01 पीस, लाॅकेट 01 पीस, पायल 01जोडी, बिछीया 90 पीस आॅगूठी पुराना 07 पीस, हुक 25 पीस, टूटा हुआ ताबिज 06 पीस, छोटा हनुमानी 02 पीस, कान का झुमकी 01 सेट, पायल का झुनकी 71 पीस, छोटा स्प्रिंग 01 पीस, पत्त्तल का छोटा पीस 62 पीस, छोटा-छोटा चाँदी का टुकडा 11 पीस सभी चाॅदी का, छोटा-छोटा सोने जैसा टुकडा 11 पीस, नगद 1,42,500/- रूपया एवं 05 मोबाईल ।
No comments:
Post a Comment