मधुबनी जिला के राजनगर थाना क्षेत्र स्थित लहेरियागंज में एक निजी होटल के एक कमरे में फंदे से लटका हुआ एक व्यक्ति का शव मिला इलाके में फैली सनसनी
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी में बुधवार को अहले सुबह जिले के राजनगर थाना क्षेत्र स्थित लहेरियागंज में एक निजी होटल के एक कमरे में एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका हुआ मिला, जिस कारण इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतक की पहचान झारखंड निवासी राम अनूप कुमार के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक रिलायंस जिओ कंपनी में सेल्स डिपार्टमेंट में पटना में कार्यरत था और ऑफिस के कार्य के सिलसिले में मधुबनी आया हुआ था।
आफिस कार्य को लेकर राम अनूप कुमार होटल में रूम लेकर रुके हुए थे ।राम अनूप कुमार रात्रि में होटल से ही अपने पत्नी को वीडियो कॉलिंग किया और कहा कि मैं आत्महत्या कर रहा हूँ। मृतक राम अनूप कुमार की पत्नी ने वीडियो कॉलिंग पर ही देखा कि अनूप कुमार गले में कपड़ा बाँधे हुए हैं जिसका छत के ऊपर भी एक हिस्सा लटका हुआ है।
इसके बाद उनकी पत्नी ने इसकी जानकारी रिलायंस जिओ कंपनी के मैनेजर को दिया । मैनेजर ने तुरंत अनूप कुमार के साथ आए कर्मी को जानकारी दी, जिसके बाद वे लोग उस कमरे में पहुंचे जहाँ अनूप कुमार रुका हुआ था । बार-बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद अनूप कुमार जब गेट नहीं खोला तो होटल के कर्मी के सहयोग से गेट तोड़कर जब अंदर प्रवेश किया तो देखा कि राम अनूप कुमार का शव पंखे से लटका हुआ है । इसके बाद वह तुरंत उसे उठाकर हार्ट हॉस्पिटल लेकर आए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । वहीं इसकी जानकारी राजनगर थाना को दी गई । सूचना पाते राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल लेकर पहुंचे । मृतक राम अनूप कुमार की पत्नी भी सदर अस्पताल पहुंची । राजनगर थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया । इस घटना के संबंध में जब राजनगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन के तरफ से लिखित आवेदन दिया गया है । लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment