एक बाइक, मोबाइल फोन समेत भारी मात्रा में नेपाली शराब जब्त
साभार : सुमित कुमार राउत
मधुबनी जिले के बिस्फी पुलिस बिस्फी भरनटोल गांव में एक बाइक और एक मोबाइल फोन समेत 719 बोतल नेपाली देशी शराब पकड़ने में सफल रही। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राजकुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई कि बिस्फी भरनटोल गांव से बाइक सवार शराब धंधेबाजों की टोली शराब की तस्करी कर रहा है। एसआई उदय सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल की एक छापेमारी दल ने कार्रवाई करते हुए एक बाइक और एक मोबाइल फोन समेत 719 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद किया है।हालांकि शराब धंधेबाज पुलिस टीम को देखते ही बाइक तथा शराब छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब धंधेबाज को चिह्नित कर बिस्फी गांव निवासी लक्ष्मण यादव और एक अन्य के विरुद्ध मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment