Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 28 September 2023

नियोजित पंचायत शिक्षिका पर प्राथमिकी दर्ज

 प्राथमिक विद्यालय घाटटोल इजरा के नियोजित पंचायत शिक्षिका पर रहिका थाना में प्राथमिकी दर्ज



साभार : सुमित कुमार राउत



मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र के इजरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय घाटटोल इजरा प्रखंड रहिका में पदस्थापित नियोजित पंचायत शिक्षिका रीना कुमारी के विरुद्ध रहिका थाना में फर्जी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। विदित हो कि माननीय उच्च न्यायालय, बिहार पटना द्वारा जनहित संख्या-15459/14 में पारित आदेश के आलोक में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो मुख्यालय पटना द्वारा निगरानी जांच संख्या बीएस-08/15 पंजीकृत करते हुए नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक प्रशैक्षणिक अंक पत्रों, प्रमाण पत्रों की जांच हेतु पुलिस निरीक्षक सह जांचकर्ता निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना नियोजित शिक्षक जांच कोषांग कैम्प, मधुबनी जिला सत्येंद्र राम ने रहिका थाना को एक आवेदन देकर पंचायत शिक्षिका रीना कुमारी, पिता-गुरुशरण यादव,पति-राकेश कुमार यादव,ग्राम-सप्ता,थाना-रहिका,जिला-मधुबनी, जो कि प्राथमिक विद्यालय घाट टोल इजरा में पदस्थापित एवं अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मिली भगत कर टी.ई.टी. अंक पत्र की कूटरचना कर कूटरचित अंक पत्र को असली के रूप में प्रयोग कर धोखाधड़ी से आपराधिक षड्यंत्र के तहत अवैध रूप से नियोजन में लाभ प्राप्त कर नियोजन प्राप्त किया गया है, जो एक अपराध है। इस अवैध नियोजन में अन्य लोगों की भी संलिप्तता हो सकती है। मधुबनी जिला के शैक्षणिक प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच करने हेतु अधोहस्ताक्षरी की प्रतिनिधित्व की गई है। नोडल पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा उपलब्ध कराए गए फोल्डर संख्या-145 के अवलोकन से पाया गया कि नियोजित पंचायत शिक्षिका रीना कुमारी,पिता-गुरुशरण यादव,पति-राकेश कुमार यादव,ग्राम-सप्ता,थाना-रहिका,जिला-मधुबनी को नियोजन वर्ष 2012 में पंचायत शिक्षिका के रूप में पंचायत नियोजन इकाई, इजरा विद्यालय में  कार्यरत है। इनके द्वारा अमेंस्टी पीरियड में त्याग प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। नियोजित पंचायत शिक्षिका रीना कुमारी का बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना का बीईटीईटी परीक्षा वर्ष 2011 रोल नंबर,पेपर 1,कुल प्राप्तांक,अंक पत्र, एस आर  की जांच संबंधित बोर्ड से कराई गई जांचोपरांत प्रशासनिक पदाधिकारी निगरानी सत्यापन कोषांग बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना का पत्रांक बीएसईबी/वीवीसी/363/2022 दिनांक 22.11.2022 माध्यम से जांच रिपोर्ट किया गया कि रीना कुमारी बीईटीईटी परीक्षा वर्ष 2011 रोल नंबर,पेपर नंबर सीमित अभिलेख के अनुसार कुल प्राप्तांक 042, नोट क्वालिफाइड है। इस प्रकार पंचायत शिक्षा रीना कुमारी के द्वारा अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलीभगत कर उक्त टी.ई.टी. पत्र की कूटरचना कर कुटरचित प्रमाण पत्र को असली के रूप में प्रयोग पर धोखाधड़ी से आपराधिक षड्यंत्र के तहत अवैध रूप से नियोजन में लाभ प्राप्त करने नियोजन प्राप्त किया गया है, जो एक  अपराध है। फर्जी नियोजित शिक्षिका रीना कुमारी के विरुद्ध जालसाजी मामले में रहिका थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

इस बाबत रहिका थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि फर्जी नियोजित पंचायत शिक्षिका के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।