एसएसबी ने किया वृक्षारोपण
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड में 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के अंतर्गत आने वाली बाह्य सीमा चौकी, पिपरौन समवाय के कार्यक्षेत्र में बेनीपट्टी के उच्चैठ गाँव के मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण और साफ-सफाई अभियान का आयोजन गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वीं वाहिनी के पर्यवेक्षण में किया गया।
इस मौके पर मोहोद मनीष देवानन्द, सहायक कमांडेंट ने पर्यावरण के महत्व को समझाते हुए लोगों को कहा आपको यह बताते हुए अपार खुशी हो रही है कि हमने इस कार्य में ग्रामीणों और अन्य लोगों की उल्लेखनीय और सक्रिय भागीदारी देखने को मिली है। आप सभी से मेरी अपील है कि कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएँ, साथ ही अपने जान पहचान के लोगों को भी वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करें।
इस कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देना और उच्चैठ में स्वच्छता और हरियाली में सुधार करना था, ताकि यह स्थान आने वाले समय में एक पर्यटन केंद्र के रूप में उभर कर सामने आए।
इस अवसर पर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर की तरफ से मोहोद मनीष देवानन्द, सहायक कमांडेंट, अधीनस्थ अधिकारियों तथा कार्मिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और उच्चैठ गाँव के बुजुर्ग और बच्चों ने अपना सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment