एसडीओ एवं डीएसपी ने कमला नदी के पुल एवं कमला नदी के पूर्वी एवं पश्चिमी तट में बढ़ते नदी के जलस्तर का किया निरीक्षण
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिला के जयनगर के अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने शनिवार को कमला नदी के पूर्वी एवं पश्चिमी तट में बढ़ते नदी के जलस्तर का निरीक्षण किया और आसपास के प्रभावित क्षेत्रों का अवलोकन किया।एसडीओ ने कहा कि कमला नदी और पूर्वी एवं पश्चिमी तटबंध, तथा बेल्ही दक्षिणी पंचायत खैरामाट गॉव का जायजा लिया गया है। स्थिति अभी सामान्य है। नदी का जलस्तर कल की अपेक्षा आज घटा है। हालात पर प्रशासन नजर बनाए हुए है।
दूसरी ओर, झमाझम बारिश में भी कमला नदी में आई बाढ़ का निरीक्षण जयनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विप्लव कुमार ने किया।
No comments:
Post a Comment