जदयू के युवा जिला अध्यक्ष बने हीरा मांझी, लोगों ने दी बधाई
मधुबनी जिले के जयनगर के निवासी हीरा मांझी जदयू का युवा जिला का अध्यक्ष बनाए जाने पर सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।
बता दें कि जदयू के युवा प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने हीरा मांझी को मधुबनी जिला का जदयू युवा अध्यक्ष मनोनीत किया है। हीरा मांझी कई वर्षों से सक्रिय राजनीति से जुड़े हैं। हीरा मांझी को जदयू का युवा जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। इस अवसर पर हीरा मांझी ने कहा की जदयू जिस अपेक्षा से युवा का जिला अध्यक्ष मुझे बनाया है, उसी अपेक्षा से पार्टी को नई ऊंचाई पर पहुंचने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों को युवाओं के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाएंगे। समाज को एक नए आयाम से जोड़ते हुए अंतिम व्यक्ति को सुशासन के तहत न्याय प्रदान करते सरकार के नीतियों को पहुंचने का काम करेंगे।
उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष एवं सीएम के प्रति आभार व्यक्त किया है।
बधाई देने वालों में बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा,परिवहन मंत्री शीला मंडल,झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल, हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर, बाबूबरही विधायक मीना कामत, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद, जयनगर कैलाश पासवान, जयनगर प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि रामबाबू कामत,बब्लू राउत,मनोज सिन्हा, सुधीर गुप्ता, सुमित कुमार राउत सहित अन्य दर्जनों लोग है।
No comments:
Post a Comment