Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, 30 August 2023

जलस्तर में कमी के बावजूद कमला नदी जयनगर में खतरे के निशान से ऊपर

 जयनगर में कमला के जलस्तर में 10सेमी की गिरावट बावजूद खतरे के निशान से 25 सेमी ऊपर बह रहा पानी


न्यूज़ डेस्क : मधुबनी



मधुबनी जिले के जयनगर स्थित कमला नदी के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। बुधवार की दोपहर 2 बजे कमला का जलस्तर खतरे के निशान से 25 सेमी अधिक मापा गया जबकि मंगलवार को कमला का अधिकतम जलस्तर खतरे के निशान से 35 सेमी अधिक मापा गया था। इस तरह करीब 12 घंटे के बाद जलस्तर में 10सेमी की कमी आई है। कमला के जलस्तर में कमी आने से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगाें ने राहत की सांस ली है। उधर, नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश जारी है।नेपाल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कमला के जल अधिग्रहण क्षेत्र शीशापानी, उदयपुर गढ़ी और सिरहा हाइड्रो क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश जारी है। तेज बारिश होने पर कमला के जलस्तर में वृद्धि हो सकती है। वहीं बुधवार को कमला का जलस्तर खतरे के निशान से 25 सेमी अधिक था। वैसे जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। विभागीय अधिकारी अलर्ट पर हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।