श्री भैयो वाजिवदन संस्कृत उ०वि० गढिया पंडौल मधुबनी में
वर्ष 2023 में स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति होने पर छात्र- छात्राओं का पठन- पाठन पुनः सुचारू रूप से बहाल किया गया है। इससे लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला है और सभी ग्रामीण अपने बच्चों को विद्यालय भेजना शुरू कर दिए हैं।विद्यालय में अभी भवन एवं शौचालय की कमी है । नियमित छात्र- छात्राओं, जो आर्थिक स्थिति से कमजोर रहेंगे, को आर्थिक मदद कर परीक्षा शुल्क जमा करवाने का काम शिक्षकों के सहयोग से किया जाएगा ताकि शिक्षा प्राप्त करने में विद्यार्थियों को कठिनाई का सामना न करना पड़े । शिक्षक विनोद मंडल, आनंद कुमार झा, अजय साफी एवं शिव कुमार चौधरी छात्र-छात्राओं को अध्ययन के प्रति प्रोत्साहित करते दिखे ।
No comments:
Post a Comment