न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
11.08.2023
दिनांक-11.08.2023 को मधुबनी पुलिस(नगर थाना) को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बलुआ चौक, महाराजगंज की गली में 03 व्यक्ति मोटरसाईकिल पर हथियार के साथ खड़े हैं। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस जब उक्त स्थल पर पहुँची तो वहाँ खड़े संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे जिसे पुलिस बल द्वारा पीछाकर दो लोगों को 02 देशी पिस्टल एवं 02 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी विवरणी निम्नप्रकार है :-
गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता
01. संदीप कुमार यादव, पिता लोचन यादव, साकिन-सप्ता चौथाई पट्टी थाना-रहिका, जिला-मधुबनी।
02. सोनू कुमार यादव, पिता फुलदेव यादव, साकिन-चौथाई पट्टी, थाना-रहिका, जिला-मधुबनी।
बरामदगी
देशी पिस्टल-02
मोटरसाईकिल-02
No comments:
Post a Comment