कैंसर जागरूकता शिविर में गांव वालों के बीच ओरल,ब्रेस्ट एंड सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की गई
सदर अस्पताल के ओपीडी भवन के 6 नंबर कमरे में ओरल ,सर्वाइकल, एंड ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े शुरुआती लक्षणों की जांच बेहिचक कराएं
*होमी भावा कैंसर अस्पताल के डॉक्टर्स एवं नर्सेज ने कैंप के जरिए लोगों को कैंसर रोग के प्रति किया जागरूक*
सिटी रिपोर्टर : मधुबनी
होमी भाभा कैंसर अस्पताल में ठाना है कि बिहार के तमाम जिलों में कैंसर के संगदिध मरीजों के शुरुआती लक्षणों की नियमित जांच ससमय हो तो लोग कैंसर जैसे जानलेवा बीमारी के महा काल के गाल के चंगुल में फंसने की संभावना कम हो जाती है ।
डॉक्टर अविनाश , डा. विक्रम ने कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जागरूकता कैंप का आयोजन आयोजन किया जाता रहा है।
बता दें कि बेनीपट्टी प्रखंड के नागदह गांव के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर मुंह के कैंसर, ,(बच्चेदानी )गर्भाशय कैंसर व सर्वाइकल कैंसर को लेकर प्रारंभिक स्क्रीनिंग की गई ।
कैंसर जागरूकता शिविर में कुल 60 महिलाएं (ब्रेस्ट) स्तन गर्भाशय व माउथ की ओरल स्क्रीनिंग करा कर संतुष्ट हुई ।
वहीं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कुल 51पुरुष मुंह के कैंसर से जुड़े प्रारंभिक लक्षणों की जांच कराई ।
बता दें कि स्क्रीनिंग के दौरान ओरल कैंसर के हाईली सस्पेक्टेड 2 मरीज मिले । शिविर के दौरान डॉक्टर्स की टीम व नर्सेज ने लोगो से निवेदन करते हुए कहा कि बीड़ी ,सिगरेट ,तंबाकू ,मदिरा ,गुटखा ,सहित अन्य नशीली एवं मादक पदार्थों की बुरी आदतों को आज और अभी छोड़ने को लेकर दृढ़ संकल्पित हों । मौके पर जीएनएम अनामिका , एएनएम चंदा कुमारी , सीएचओ मनीषा झा , एमटीएस दिलीप कुमार सिंह मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment