मधुबनी में 19 सूत्री मांगों को लेकर मुखिया महासंघ के द्वारा धरना आयोजित : डीएम को सौंपा मांगपत्र
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिला के समाहरणालय के समक्ष में मुखिया महासंघ, मधुबनी जिलाध्यक्ष रुपम कुमारी की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया। बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ पटना के आह्वान पर बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित धरना ग्राम पंचायत के अधिकार में कटौती के खिलाफ और महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने के लिए 19 मांगों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से धरना में लोगों ने शामिल हुए।
मौके पर जिलाध्यक्ष रुपम कुमारी बोली कि कबीर अंत्येष्टि योजना,सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पंचायत में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनने की व्यवस्था, मनरेगा के मजदूरों के हित में कार्य, मनरेगा मजदूरों बढ़ाया जाए और समय पर भुगतान की व्यवस्था, प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना इंदिरा गांधी आवास योजना में नए पात्र को जोड़ने की व्यवस्था, गरीब वंचित को अविलम्ब राशन कार्ड प्रदान करने के साथ 73वें संशोधन 29 अधिकारों को पूर्ण रूपेण ग्राम पंचायत को सौंपने,ग्राम सभा के चयनित योजनाओं की प्राथमिकता, ग्राम सभा की रक्षा के लिए पारित निर्णयों के अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने सहित कुल 19 मांगों के लिए जिला मुख्यालय में मुखिया महासंघ मधुबनी के द्वारा दिनांक 29 अगस्त 2023 हुआ है । आगे भी मांग पूरी नहीं होने तक संघर्ष करती रहेंगी। इसमें तीन सौ से अधिक मुखिया धरना में उपस्थित हुए साथ ही वार्ड सदस्य,पंच, सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता सहित 1000 से अधिक आम ग्रामीणों ने भी पहुंच कर अपना समर्थन दिया। लोगों ने कहा कि मुखिया के पास आम जनता पहुंच कर अपनी समस्या का निदान आसनी से कर पाते हैं, लेकिन सांसद, विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पास आम आदमी नहीं पहुंच पाते हैं। ग्राम पंचायत के अधिकार में कमी के कारण लोगों को समस्या हो रही है।
इस मौके पर जीवन कुमार भिंडवार,हरि सहनी,अशोक मंडल, जीतेंद्र सिंह,कपिलेश्वर यादव, मदन पासवान,मंजू देवी, मिथिलेश झा, साधना देवी, आशा कुमारी सहित अनेकों ने संबोधित किया।
वहीं, जिलाधिकारी से एक प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर अपनी मांगों के मांगपत्र को सौंपा।
No comments:
Post a Comment