जयनगर में छुट्टी रद्द करने की शिक्षकों ने जलाई आदेशप्रति
शिक्षक संघ ने जताया आक्रोश
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिला के जयनगर प्रखंड कार्यालय के समीप सामुदायिक प्रशिक्षण भवन के समीप गुरुवार को आक्रोशित शिक्षकों ने आदेश के प्रति को जलाकर विरोध दर्ज किया।शिक्षक संघ मूल के प्रखंड अध्यक्ष धनिक लाल यादव ने कहा कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के द्वारा जारी फरमान को तुगलकी फरमान बताया है। उन्होंने कहा कि अवकाश के दिन के छुट्टी को समाप्त कर विद्यालय संचालित की घोषणा न्याय उचित नहीं है। विभाग द्वारा तुगलकी फरमान को नहीं तो शिक्षक संघ सड़क से सदन तक जाने को तैयार है एवं स्कूलों में तालाबंदी कर पठन-पाठन व्यवस्था ठप करने की बात कही।इस मौके पर राम विनोद यादव, सत्यदेव यादव, मिथिलेश ठाकुर, रविन्द्र कुमार, रमेश सिंह, लोकेश कुमार, संजीव कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment